प्रवेश के नियम तथा योग्यताएं (Admission Rule & Eligibility)

1. प्रवेश आवेदन-पत्र (जो विवरणिका में सन्नद्ध) कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है |

2. प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई है | परीक्षाफल विलम्ब से निकलने पर अन्तिम तिथि 15 दिन बढाई जा सकती है |

3. प्रवेश की लिये अर्हता निम्नानुसार है:-
क – बी.ए. भाग एक में प्रवेश हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण |
ख – बी.ए. भाग दो में प्रवेश हेतु इसी संस्था से बी.ए. भाग एक परीक्षा उत्तीर्ण |
ग – बी.ए. भाग तीन में प्रवेश हेतु इसी संस्था से बी.ए. भाग दो की परीक्षा उत्तीर्ण |

4. यदि अन्तिम उत्तीर्ण परीक्षा के वर्ष और वर्तमान प्रवेश के वर्ष के मध्य अन्तराल है तो न्यायालय से इस आशय का एक शपथ पत्र बनवा कर प्रस्तुत करना होगा कि प्रार्थी अमुक कारणों से परीक्षा में निरन्तरता नहीं स्थापित कर सका तथा यह भी कि वह इस कालावधि में परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग के कारण दण्डित नहीं किया गया है |

5. निम्नलिखित प्रपत्रों के अभाव में प्रवेश सम्भव नहीं होगा |
क – स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) अन्तिम शिक्षण संस्था से |
ख – चरित्र प्रमाण-पत्र अन्तिम शिक्षण संस्था से |
ग – अन्तिम उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण परीक्षा के प्राप्तांक की प्रमाणित प्रति |
घ – हाई स्कूल परीक्षा के अंक-पत्र की प्रमाणित प्रति |
ड – इण्टरमीडिएट परीक्षा के अंक-पत्र की प्रमाणित प्रति |
च – जाति प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रतिलिपि | (यदि छात्र/छात्रा अनुसूचित जाति या अन्य पिछड़ी जाति का है)
छ – तीन फोटो |

6. उत्तीर्ण छात्रों का प्रवेश उसी कक्षा में तभी सम्भव होगा जब अन्तिम तिथि तक उत्तीर्ण छात्रों का प्रवेश हो जाने पर भी स्थान रिक्त बचते है | प्रवेश पाने से वंचित ऐसे छात्र भूतपूर्व परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है |

7. अनुशासनहीन तथा उद्दण्ड छात्रों का प्रवेश निषिद्ध है | महाविद्यालय के प्राचार्य को अधिकार है कि वह बिना कारण बताये किसी छात्र/छात्रा का प्रवेश रोक दें |

8. छात्रों को चाहिए कि वे प्रवेश आवेदन-पत्र भरकर आवश्यक प्रपत्रादी संलग्न करके कार्यक्रम में जमा कर दें | प्रवेश समिति की संस्तुति पर ही प्रवेश होगा | आवश्यक हुआ तो छात्रो को साक्षात्कार हेतु बुलाया जायेगा तथा उनके मूल प्रमाण-पत्रों की जाँच की जायेगी |

9. प्राचार्य को अधिकार है कि यदि व उचित समझे तो अन्तिम तिथि के बाद विशेष परिस्थिति में प्रवेश कर सकते हैं |