वार्षिक पत्रिका
छात्रों के बौद्धिक विकास और लेखन प्रतिभा को उभारने के लिये महाविद्यालय में वार्षिक पत्रिका के प्रकाशन का आयोजन होता है | निर्धारित शुल्क कम होने तथा प्रकाशन मूल्य अधिक होने से प्राय: संयुक्तांक ही प्रकाशित किये जायेंगे | प्रकाशन हेतु पर्याप्त मौलिक और स्तरीय खेल प्राप्त न होने की स्थिति में पत्रिका का प्रकाशन स्थगित किया जा सकता है |
रियायती रेलभाड़ा
रेल विभाग के नियमानुसार ग्रीष्मावकाश, दशहरावकाश और शीतावकाश में छात्रों को केवल घर जाने के लिए रियायती रेल भाड़े की सुविधा प्राप्त हो सकती है किन्तु निर्धारित प्रपत्र लाकर प्रस्तुत करना छात्रों का दायित्व है | शैक्षिक यात्राओं हेतु उक्त सुविधा भी रेलवे के नियमानुसार दी जायेगी |
शिक्षणेत्तर कार्यकलाप
महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर विद्वानों के भाषण, साहित्यिक गोष्ठी, राष्ट्रीय पर्वोत्सव तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है | एतदर्थ अनेक श्रव्य-दृश्य साधनों की व्यवस्था महाविद्यालय करता है |
नियन्ता समिति
अनुशासन ही राष्ट्र को या किसी संस्था को महान बनाता है | महाविद्यालय में अनुशासन बनाये रखने के लिए एक नियन्ता समिति गठित है | छात्रों के पारस्परिक विवादों, अनुशासनहीनता आदि का निपटारा नियन्ता समिति करती है | छात्रों के परिचय-पत्र पर मुख्य नियन्ता का हस्ताक्षर आवश्यक है |
राष्ट्रीय सेवा योजना
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाईयां कार्यरत हैं जिसमें सम्मिलित होने की इच्छा रखने वाले छात्र/छात्रा निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना से उनके कार्यालय से सम्पर्क करें | केवल स्नातक कक्षाओं के छात्र/छात्रा राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य हो सकते हैं | छात्र/छात्राओं को दो वर्ष की अविच्छिन्न सदस्यता पूरी करने पर नियमानुसार प्रमाण-पत्र दिया जायेगा |पुस्तकालय
महाविद्यालय में एक उच्च कोटि का पुस्तकालय है, जिसमें पर्याप्त छात्रोपयोगी और सन्दर्भ-ग्रन्थ उपलब्ध है | प्रत्येक छात्र को एक पुस्तकालय सदस्यता कार्ड दिया जायेगा | जिसको जमा करने पर एक पुस्तक 15 दिनों के लिए दी जायेगी | 15 दिन के बाद जमा करने पर 50 पैसे प्रतिदिन की दर से विलम्ब शुल्क देना अनिवार्य है | अगली पुस्तक पहली पुस्तक जमा करने पर ही दी जायेगी | सदस्यता कार्ड गुम होने पर दूसरा कार्ड 50/- रुपये जमा करने पर बनेगा |
वाचनालय
महाविद्यालय में एक प्रशस्त वाचनालय कक्ष है, जहाँ अवकाश के समय बैठकर छात्रगण समाचार-पत्र और पत्रिकाएं पढ़ सकते हैं | पत्रिकाएं लेते समय अपना परिचय-पत्र जमा करना होगा और खो जाने की स्थिति में पत्रिका का पूरा मूल्य जमा करना होगा |
चिकित्सीय सुविधा
महाविद्यालय में एक अंशकालिक चिकित्सक की सेवाएं उपलब्ध है जिसे यथोचित मानदेय चिकित्सा कोष से दिया जाता है | इस कोष से आकस्मिक अस्वस्थता और चोट आदि लगाने पर केवल प्राथमिक उपचार की व्यवस्था है लम्बी अस्वस्थता, पुरानी रुग्णता या सांघातिक चोट आदि लगने पर पूर्ण उपचार का कोई दायित्व महाविद्यालय का नहीं है | किसी दूसरे चिकित्सक से कराये गये उपचार या स्वेच्छा से क्रय की गयी दवाओं आदि का भुगतान महाविद्यालय कदापि न करेगा |
खेल-कूद
पठन-पाठन के साथ शारीरिक विकास एवं स्वस्थ मनोरंजन की दृष्टी से महाविद्यालय में खेलकूद की समुचित व्यवस्था है | बालीबाल, फूटबाल, हाँकी, बैडमिण्टन और क्रिकेट के अतिरिक्त वार्षिक खेल-कूद का आयोजन किया जाता है | अन्त:कक्षीय क्रीड़ा उपकरण केवल छात्राओं को दिये जाते हैं | विविध खेलों के निर्धारित न्यूनतम मानकों और सन्तोषजनक प्रदर्शन करने पर ही अन्तर विश्वविद्यालय या अन्य स्पर्धाओं हेतु महाविद्यालय की टीमें भेजी जाएँगी |
साइकिल स्टैण्ड
छात्रों की साइकिलों की सुरक्षा हेतु साइकिल स्टैण्ड की व्यवस्था है | सभी छात्र अपने साइकिल में ताला लगाकर स्टैण्ड में ही रखें और स्टैण्ड रक्षक से टोकन प्राप्त कर लें |
छात्रवृत्तियाँ
अनुसूचित जातियों/जनजातियों/पिछड़ी जातियों के छात्र/छात्राओं निर्धन सामान्य छात्र/छात्राओं को शासकीय छात्रवृत्तियाँ सुलभ करायी जाती है | इसके अतिरिक्त मेधावी तथा शारीरिक अपंगता वाले छात्र/छात्राओं को भी पुस्तकीय सहायता और छात्रवृत्तियाँ उपलब्ध करायी जाती है |